
Raipur : देवारपारा में अवैध शराब की बिक्री करते युवक गिरफ्तार, 30 पौवा देशी शराब और नकद जब्त
रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवारपारा इलाके से एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
दिनांक 08 जनवरी 2026 को एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली थी कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत देवारपारा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की फिराक में है। सूचना की तस्दीक के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में संयुक्त टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।
30 पौवा देशी शराब और बिक्री की नगदी बरामद
पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप नागरिया निवासी देवारपारा, थाना तेलीबांधा, रायपुर बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास रखी बोरी से 30 पौवा देशी शराब बरामद की गई। शराब रखने और बिक्री से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा।
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी शराब और बिक्री की नगद रकम कुल 3,150 रुपये जब्त की। आरोपी के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 14/26 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिसंगत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- संदीप नागरिया, पिता मनोज नागरिया
- उम्र – 25 वर्ष
- निवासी – मरीन ड्राइव बीएसयूपी कॉलोनी, ब्लॉक नंबर 16, मकान नंबर 04
- थाना – तेलीबांधा, रायपुर
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



