
सशक्त एप की मदद से शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 4 स्कूटी और 1 बाइक बरामद
दुर्ग। जिले में वाहन चोरी के मामलों पर लगाम कसने दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सशक्त एप की मदद से पुलगांव पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले आदतन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 4 स्कूटी और 1 मोटर सायकल बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
दिनांक 11 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे प्रार्थी ने थाना पुलगांव पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर (CG 07 LR 6067) को घर के बाहर लॉक कर खड़ा किया था, लेकिन सुबह वाहन गायब मिला। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली, जिस पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
CCTV और सशक्त एप से मिली सफलता
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलगांव पुलिस ने विशेष टीम गठित की। सशक्त एप के माध्यम से घटनास्थल और आसपास लगे CCTV कैमरों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। मुखबिर भी सक्रिय किए गए। इसी दौरान संदेह के आधार पर खिलेश्वर ठाकुर (24 वर्ष) निवासी तात्पुरी सेक्टर-6, थाना भिलाई नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
चोरी की वारदातों का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने
▪️ नगपुरा क्षेत्र से हीरो होंडा स्प्लेंडर चोरी की
▪️ बस स्टैंड व नेहरू नगर बलौदा बाजार से 2 एक्टिवा
▪️ सुपेला मार्केट से 1 एक्टिवा
▪️ इंदिरा मार्केट दुर्ग से बिना नंबर प्लेट की एक एक्टिवा
चोरी की थी। चोरी किए गए सभी वाहन आरोपी ने पुलगांव क्षेत्र में अपने नाना-नानी के घर के पास छिपाकर रखे थे।
इतने वाहन बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से
- 4 स्कूटी (एक्टिवा)
- 1 मोटर सायकल (स्प्लेंडर)
बरामद कर जप्ती पत्रक के तहत जब्त किए। अपराध स्वीकार करने के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

आरोपी का विवरण
- नाम: खिलेश्वर ठाकुर
- उम्र: 24 वर्ष
- निवास: तलपुरी सेक्टर-6, भिलाई नगर
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



