
पूर्व मंत्री का करीबी बताकर बताकर जीता भरोसा, कोर्ट में जॉब दिलाने के नाम पर ठग लिए 25 लाख
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का करीबी और ओएसडी से संपर्क होने का दावा कर कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की गई। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंत्री का नाम, OSD का सहारा और फर्जी मेरिट लिस्ट
मामला बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र का है। जांजगीर-चांपा जिले के मंडीपारा उरैहा निवासी अंबिका प्रसाद भारद्वाज, जो पोल्ट्री फार्म संचालक हैं, ने शिकायत में बताया कि 1 जुलाई 2023 को उनकी पहचान छेड़ोलिया निवासी राजा भैया लहरे से हुई। आरोपी ने खुद को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी और पीए सुरेश लहरे का करीबी बताते हुए दावा किया कि वह परिवार न्यायालय रायपुर और मुंगेली में नौकरी लगवा सकता है।

लिखित परीक्षा-इंटरव्यू की फर्जी तारीखें
भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने फर्जी मेरिट लिस्ट दिखाई, जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की तारीखें दर्ज थीं। इतना ही नहीं, वह पीड़ित को रायपुर स्थित सरगुजा कुटीर भी ले गया, जहां उसकी मुलाकात कथित OSD से कराई गई और जल्द नौकरी लगने का आश्वासन दिया गया।
किश्तों में वसूले 25 लाख
सरकारी नौकरी के लालच में आकर पीड़ित ने अलग-अलग किश्तों में नकद और ऑनलाइन माध्यम से करीब 25 लाख रुपए दे दिए। बाद में जब उसे पता चला कि रायपुर परिवार न्यायालय में कोई वैकेंसी ही नहीं निकली, तो उसने पैसे वापस मांगे।
धमकी देने का भी आरोप
आरोप है कि पैसे मांगने पर आरोपियों ने खुद को मंत्री का आदमी बताते हुए रकम लौटाने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



