
उद्घाटन से पहले खंडहर बना स्कूल, प्रभारी प्राचार्य पर गिरी निलंबन की गाज
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बेलतरा से सरकारी तंत्र को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नवनिर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन उद्घाटन से पहले ही खंडहर में तब्दील हो गया, जब भवन से खिड़कियां, दरवाजे, चैनल गेट और टाइल्स उखाड़ दिए गए। जांच में इस गंभीर अनियमितता का खुलासा होने के बाद सरपंच पति रामरतन कौशिक और पूर्व प्राचार्य कावेरी यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, वहीं प्रभारी प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
शिक्षा विभाग की जांच में सामने आया कि सरपंच पति रामरतन कौशिक और तत्कालीन प्राचार्य कावेरी यादव ने मिलीभगत कर स्कूल भवन से सामग्री निकलवाई। हैरानी की बात यह रही कि इसके लिए न तो विभागीय अनुमति ली गई और न ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई।

चोरी की जानकारी के बाद भी नहीं हुई FIR
जब स्कूल से टाइल्स, खिड़कियां और लोहे के गेट गायब होने की जानकारी सामने आई, तब भी पूर्व प्राचार्य ने चोरी की FIR दर्ज नहीं कराई। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए लोक शिक्षण संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने करीब पांच माह पहले प्रभारी प्राचार्य कावेरी यादव को सस्पेंड कर दिया था और जिला शिक्षा अधिकारी को थाने में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे।
ग्रामीणों ने खोला राज
ग्रामीणों ने जब स्कूल भवन को उजड़ा और खंडहर जैसी हालत में देखा, तब पूरे मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद जांच तेज हुई और पूरे फर्जीवाड़े की परतें खुलती चली गईं। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने सरपंच पति और पूर्व प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है।
हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



