
स्कूल में स्वीपर नदारद: मासूम बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू, पालकों में भारी आक्रोश
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में बच्चों से सफाई का काम कराया जा रहा है, जिससे स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्वीपर की गैरहाजिरी बनी वजह
मामला कुटरा भाटापारा प्राथमिक शाला का है। जानकारी के अनुसार स्कूल में पदस्थ स्वीपर नियमित रूप से अनुपस्थित रहते हैं, जिसके चलते स्कूल परिसर की सफाई का जिम्मा बच्चों पर डाल दिया गया है। पढ़ाई के समय बच्चों से झाड़ू लगवाया जाना गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।

पालकों में नाराजगी
इस स्थिति को लेकर पालकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल भेजा जाता है, न कि सफाई जैसे कार्यों के लिए। यह बच्चों के अधिकारों और शिक्षा के मूल उद्देश्यों के खिलाफ है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



