
Surajpur में सांप के डंसने से दंपती की मौत, झाड़फूंक में गंवाई गई जान
Surajpur in Chhattisgarh जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम बसकर में जमीन पर सो रहे दंपती को जहरीले करैत सांप ने डस लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। यह मामला भैयाथान थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, तुलेश्वर गोंड (40) और उनकी पत्नी नीता (38) गुरुवार रात खाना खाने के बाद चार बच्चों के साथ घर में जमीन पर सो रहे थे। रात लगभग 2 बजे दोनों की नींद खुली तो उन्होंने बिस्तर के पास जहरीला करैत सांप देखा। दंपती ने सांप को मारकर कोने में रख दिया और फिर सो गए।
इलाज के बजाय झाड़फूंक, बिगड़ गई हालत
करीब एक घंटे बाद महिला को बेचैनी होने लगी। इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी, लेकिन परिजनों ने हॉस्पिटल ले जाने के बजाय झाड़फूंक कराना शुरू कर दिया। सुबह तक पति का चेहरा सूज गया और दोनों की तबीयत गंभीर हो गई।
गाड़ी की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण सुबह 11 बजे दंपती को भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तुलेश्वर गोंड को गंभीर हालत में सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

चार बच्चे हुए अनाथ
देर शाम दोनों के शव गांव पहुंचे तो चार बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गांव में मृतक का एक भाई रहता है, अब उन्हीं पर बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



