
Surajpur: अस्पताल में न नर्स, न डॉक्टर; गर्भवती महिला ने फर्श पर बच्चे को जन्म दिया
छत्तीसगढ़, सूरजपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का शर्मनाक मामला सामने आया है। भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला को 4 घंटे तक दर्द से तड़पने के बाद फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। इस दौरान अस्पताल में न तो ड्यूटी डॉक्टर मौजूद थे, न ही नर्स।
जानकारी के मुताबिक, भैयाथान ब्लॉक के ग्राम असना ढोढ़ी निवासी कुंती बाई (30) को शनिवार को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डिलीवरी रूम में ड्यूटी पर तैनात नर्स और डॉक्टर दोनों ही गायब थे। फोन करने पर उनके मोबाइल बंद मिले।

मजबूरी में महिला की सास इंजोरिया बाई ने ही फर्श पर असुरक्षित तरीके से प्रसव करवाया। इस दौरान फर्श पर खून फैल गया, जिसे परिजनों ने खुद साफ किया। चार घंटे बाद दूसरी ड्यूटी डॉक्टर साक्षी सोनी मौके पर पहुंचीं और सफाई देते हुए कहा कि उन्हें किसी ने सूचना नहीं दी थी।
नवजात शिशु को प्रीमैच्योर बताया गया है। मामले में बीएमओ ने पहले असहायता जताई, बाद में जांच का आश्वासन दिया। सूरजपुर CMHO डॉ. कपिल देव पैकरा ने घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले सरगुजा में भी इसी तरह फर्श पर प्रसव का मामला सामने आया था, जिस पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था। इसके बावजूद अस्पतालों की व्यवस्थाओं में खास सुधार नहीं हुआ है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



