
SDM कार्यालय के रीडर पर 10 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप
ऑडियो वायरल, पराजित प्रत्याशी ने कलेक्टर से की शिकायत
बिलासपुर। एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर द्वारा रिश्वत मांगने का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत भिलमी के सरपंच पद के पराजित प्रत्याशी वासुदेव बिजोरे ने आरोप लगाया है कि एसडीएम कार्यालय के रीडर नरेंद्र कुमार कौशिक ने पुनर्गणना में जीत सुनिश्चित करने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपये की मांग की। इस कथित बातचीत का ऑडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

ऑडियो वायरल होने के बाद मामला गर्माया
सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे इस ऑडियो ने पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मचा दिया है। ऑडियो में कथित रूप से रीडर द्वारा पुनर्गणना करवाने और परिणाम उनके पक्ष में करने का आश्वासन देते हुए बड़ी रकम मांगने की बात कही जा रही है। हालांकि ऑडियो की पुष्टि अधिकृत रूप से अभी तक नहीं हुई है।
पराजित प्रत्याशी ने कलेक्टर से की शिकायत
वासुदेव बिजोरे ने पूरा प्रकरण कलेक्टर के संज्ञान में लाते हुए रीडर नरेंद्र कुमार कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिजोरे का कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह की अनुचित मांग को मानने से इंकार कर दिया और पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने ऑडियो और शिकायत की जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन जल्द ही तथ्यों की पुष्टि कर आवश्यक कार्रवाई कर सकता है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



