
Raipur : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर रायपुर पुलिस सख्त, 695 बसों का काटा ई-चालान
रायपुर। राजधानी रायपुर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड भाठागांव में यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए अव्यवस्था फैलाने वाली बसों पर कार्रवाई शुरू की है. पिछले तीन दिनों के विशेष अभियान में 695 बसों पर ई-चालान काटे गए हैं. बस चालकों द्वारा निर्धारित स्टॉपेज पर बस नहीं रोकने, मनमाने ढंग से यात्रियों को बिठाने-उतारने और बस स्टैंड के अंदर-बाहर अवैध पार्किंग करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई.

टूरिज्म परमिट वाली बसों के खिलाफ भी सख्ती
इस दौरान भाठागांव बस स्टैंड से लेकर रिंग रोड-1 तक अवैध रूप से खड़ी 676 बसों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 122/177 के तहत चालानी कार्रवाई की गई. वहीं 42 ई-रिक्शा, 22 कारें और 27 मोटरसाइकिलों पर भी नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान बनाए गए. इसी बीच, टूरिज्म परमिट वाली बसों के खिलाफ भी सख्ती बरती गई है. हंसफर ट्रैवल्स की एक बस (एमपी-41-ZG-7786) को बस स्टैंड के भीतर खड़ा पाए जाने पर परमिट शर्तों के उल्लंघन में ₹5,000 का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में टूरिज्म परमिट वाहनों को बस स्टैंड से संचालित करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



