
Raipur: सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी, आरोपी और नाबालिग साथी गिरफ्तार
राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी और विधि के साथ संघर्षरत एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से करीब 12.50 लाख रुपये के जेवर और नगदी बरामद किए गए हैं।

मकान में घुसकर जेवर और नगदी की चोरी
प्रार्थी हरीश मोटवानी, सेक्टर-01 एचआईजी, देवेन्द्र नगर रायपुर निवासी, 18 सितंबर को परिवार सहित नागपुर गया था। 22 सितंबर की रात लौटने पर उसने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और अलमारी व लॉकर का सामान बिखरा हुआ है। जांच करने पर सोने-चांदी के जेवर, बिस्किट, सिक्के, मूर्ति और नगदी रकम गायब थी।
पुलिस की सक्रियता और जांच
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुलिस टीम को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तैनात किए। हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी गई।
हत्या के मामले में भी रह चुका है जेल
जांच के दौरान पुलिस को बीएसयूपी कॉलोनी निवासी देवा महानंद उर्फ देवु (23 वर्ष) के बारे में जानकारी मिली, जो पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपने नाबालिग साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
12.50 लाख की मशरूका बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवर, सिक्के, चांदी की मूर्ति और नगदी कुल 12,50,000 रुपये मूल्य का सामान बरामद किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त एवेंजर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी
देवा महानंद उर्फ देवु पिता नानू महानंद, उम्र 23 वर्ष, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, थाना पंडरी, रायपुर।
विधि के साथ संघर्षरत नाबालिग।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



