
Raipur में कोयला कारोबारी से 1 करोड़ 45 लाख 23 हजार की ठगी का बड़ा मामला
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कोयला कारोबारी के साथ करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरगुजा जिले के अंबिकापुर निवासी कोयला कारोबारी से रायपुर के व्यापारियों ने कृषि कमोडिटी ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर 1 करोड़ 45 लाख 23 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी राशि वापस न मिलने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ठगी का पूरा तरीका
पीड़ित बिजेंद्र गुप्ता (63 वर्ष), जो अंबिकापुर में कोयला कारोबार करते हैं, को रायपुर के ट्रांसपोर्टर शानी गोयल ने हेमंत कुमार जैन (भीक्षु ट्रेडर्स के संचालक) से मिलवाया। हेमंत जैन ने चना, हल्दी, जीरा और सौंफ जैसी कृषि कमोडिटी में निवेश कर भारी लाभ का वादा किया।

पीड़ित के पास ट्रेडिंग का कोई अनुभव न होने के कारण उन्होंने सीधे निवेश से इनकार कर दिया। इसके बाद हेमंत जैन की पत्नी कविता जैन और साले नवदीप दलाल ने फोन पर बार-बार संपर्क कर उन्हें 1 प्रतिशत मासिक ब्याज पर 6 महीने में पूरी राशि लौटाने के वादे के साथ उधार देने के लिए उकसाया।
भरोसे में आकर बिजेंद्र गुप्ता ने अपनी और पत्नी के बैंक खातों से 3 अप्रैल 2024 और 4 अप्रैल 2024 को आरटीजीएस के माध्यम से भीक्षु ट्रेडर्स के एचडीएफसी बैंक खाते में कुल 1 करोड़ 45 लाख 23 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
राशि वापसी में आनाकानी, संपर्क टूटा
6 महीने बाद जब पीड़ित ने राशि वापस मांगी, तो आरोपी बिजनेस में फंसने, बाजार खराब होने जैसे बहाने बनाते रहे। डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी एक पैसा नहीं लौटा। आरोपी फोन नहीं उठाने लगे और संपर्क टूट गया।
पीड़ित ने रायपुर जाकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की ठगी हुई है।
पुलिस में शिकायत, FIR दर्ज
अंततः बिजेंद्र गुप्ता ने रायपुर के कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी हेमंत कुमार जैन, कविता जैन और नवदीप दलाल के खिलाफ धारा 420 (ठगी) और धारा 34 (सामान्य षड्यंत्र) के तहत FIR दर्ज की है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



