
Raipur में वॉट्सऐप हैक कर 55 हजार की ठगी, वकील के नाम पर हुआ साइबर फ्रॉड
राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। यहां एक वकील के साथ वॉट्सऐप हैकिंग के जरिए 55 हजार रुपये की ठगी की गई। ठगों ने नवकार ज्वेलर्स का नाम इस्तेमाल कर इस वारदात को अंजाम दिया। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

कैसे हुई ठगी
जानकारी के अनुसार, शंकर नगर निवासी वकील विजय कुमार दास से ठगों ने नवकार ज्वेलर्स को पैसे देने की बात कहकर संपर्क किया। वॉट्सऐप पर आए मैसेज को सही मानते हुए वकील ने बताए गए खाते में 55 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब उन्होंने रसीद की मांग की तो कोई जवाब नहीं मिला।
सच्चाई आने पर हुआ खुलासा
शक होने पर वकील ने नवकार ज्वेलर्स के कर्मचारियों से संपर्क किया। वहां से जानकारी मिली कि न तो किसी तरह का मैसेज किया गया था और न ही कोई रकम उनके खाते में आई है। इसके बाद वकील को ठगी का पता चला।

पुलिस में शिकायत, जांच शुरू
पीड़ित वकील ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर सेल की मदद से वॉट्सऐप हैकिंग और रकम ट्रांसफर से जुड़े तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



