
Raipur में फूड डिलीवरी बॉय से चाकू की नोंक पर लूट
रायपुर। राजधानी रायपुर के सड्डू बाजार चौक में फूड डिलीवरी बॉय के साथ चाकू की नोंक पर लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बदमाशों ने ऑर्डर कैंसिल करने का बहाना बनाकर विवाद किया और फिर डिलीवरी बॉय से नकदी व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। मामले में विधानसभा थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रात में मिला था डिलीवरी का ऑर्डर
पीड़ित तोष यादव निवासी ग्राम छोटे टेमरी, थाना बसना, जिला महासमुंद का रहने वाला है। वर्तमान में वह रायपुर के भैरव नगर, संतोषी नगर में किराए से रहकर स्विगी में फूड डिलीवरी का काम करता है। पीड़ित के अनुसार 4 जनवरी की रात करीब 1.30 बजे उसे शंकर नगर से पार्सल डिलीवरी का ऑर्डर मिला था।
सड्डू बाजार चौक पर हुई वारदात
तोष यादव जब रात करीब 2 बजे दिए गए लोकेशन सड्डू बाजार चौक पहुंचा, तो वहां दो युवक मिले। पार्सल देने के दौरान एक युवक ने अचानक ऑर्डर कैंसिल होने की बात कहकर विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान दूसरे युवक ने चाकू निकालकर उसे धमकाया।
चाकू दिखाकर छीना मोबाइल और नकदी
बदमाशों ने चाकू की नोंक पर पीड़ित से मोबाइल फोन और जेब में रखी नकदी छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद डिलीवरी बॉय ने तुरंत विधानसभा थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
विधानसभा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



