
रायपुर में फर्जी ई-चालान लिंक से साइबर ठगी, 4.52 लाख की रकम उड़ी
रायपुर में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां फर्जी ई-चालान के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 4 लाख 52 हजार रुपये उड़ा लिए। ठगों ने मोबाइल पर भेजे गए एक फर्जी लिंक के जरिए इस वारदात को अंजाम दिया।
ई-चालान भुगतान का आया था फर्जी मैसेज
पीड़ित को मोबाइल फोन पर ई-चालान भुगतान से संबंधित एक SMS प्राप्त हुआ, जिसमें एक संदिग्ध लिंक दिया गया था। मैसेज में 1200 रुपये के स्पीड लिमिट उल्लंघन का चालान बताया गया। इसे सही मानकर पीड़ित ने लिंक खोलकर ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी।
क्रेडिट कार्ड और OTP डालते ही खाली हुआ खाता
भुगतान के दौरान जैसे ही पीड़ित ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी और OTP दर्ज किया, ठगों को खाते तक पहुंच मिल गई। इसके बाद साइबर अपराधियों ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए रकम निकाल ली।
तीन ट्रांजेक्शन में निकाले गए 4.52 लाख रुपये
अगले दिन ई-मेल चेक करने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। जांच में सामने आया कि उसके कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड से तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 4 लाख 52 हजार 132 रुपये की अवैध निकासी की गई। इसमें 1.89 लाख, 1.60 लाख और 1.02 लाख रुपये की राशि शामिल है।
साइबर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
घटना के बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



