August 1, 2025
रायपुर: कंपनी के ड्राइवर ने ही रची लूट की साजिश, लाखों की रकम और ई-स्कूटी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: कंपनी के ड्राइवर ने ही रची लूट की साजिश, लाखों की रकम और ई-स्कूटी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Jun 4, 2025

रायपुर, 04 जून 2025:
गुढ़ियारी थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, तनिष इंटरप्राइजेज में मुंशी का काम करने वाले सूरज सिंह ने बताया कि 3 जून 2025 की रात करीब 8:35 बजे, वह ऑफिस का हिसाब करने के बाद बचे हुए 8,75,800 रुपये को अपने मालिक के निर्देश पर अन्ना चौक स्थित उनके घर पहुंचाने जा रहा था। उसने यह रकम अपनी ई-स्कूटी की डिग्गी में एक सफेद थैले में रखी थी। जब वह तेलधानी नाका चौक होते हुए पड़ाव के आगे नया तालाब के पास पहुंचा, तो मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने, जिन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे, उसकी स्कूटी को जबरन रोक लिया। उन्होंने चाकू दिखाकर सूरज सिंह को नीचे उतारा, धक्का देकर गिरा दिया और स्कूटी सहित पूरी रकम लूटकर फरार हो गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुढ़ियारी थाना में अपराध क्रमांक 291/25 धारा 127(2), 309(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मास्टरमाइंड निकला कंपनी का ड्राइवर:
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की। प्रार्थी, उसके मालिक और आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर लगाए गए। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। इसी दौरान, कंपनी में वाहन चालक के रूप में कार्यरत हुलेश कुमार देवांगन (45, निवासी अन्ना चौक, गुढ़ियारी, रायपुर) से पूछताछ करने पर वह बार-बार बयान बदलता रहा। साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर, हुलेश ने अपने साथी रूपेश साहू (26, निवासी मंगल बाजार, गुढ़ियारी, रायपुर; मूल पता लेंजवारा, बेमेतरा) के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना कबूल किया।

पूछताछ में हुलेश ने बताया कि वह पिछले दो महीने से कंपनी में ड्राइवर का काम कर रहा था और उसे पता था कि सूरज सिंह मालिक के घर रकम लेकर जाएगा। इसी जानकारी का फायदा उठाकर उसने रूपेश साहू के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। दोनों तेलधानी नाका स्थित ऑफिस के बाहर सूरज सिंह के निकलने का इंतजार करते रहे और नया तालाब के पास घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी हुलेश कुमार देवांगन और रूपेश साहू की निशानदेही पर लूटी गई पूरी रकम नगदी 8,75,800/- रुपये, ई-स्कूटी वाहन, घटना में प्रयुक्त 1 चाकू, 1 मोटरसाइकिल और 1 जुपिटर वाहन जब्त किया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 11,00,000/- रुपये है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇👇

https://chat.whatsapp.com/IJrppjHVVwT5Q6vKhLAfuT


 Walkie Talkie News की शुरुआत हमने इस सोच के साथ की कि आपको हर खबर मिले सबसे पहले, सबसे सटीक और बिना किसी लाग-लपेट के। डिजिटल दौर में जहाँ अफवाहें हवा से तेज़ फैलती हैं, वहाँ हमारा मकसद है—आप तक पहुँचे सिर्फ़ सच, वो भी रियल टाइम में। भिलाई-दुर्ग और आसपास की हर लोकल हलचल, हर अहम जानकारी अब आपकी उंगलियों की ज़द में है।
Editor: Saurabh Sahu
Phone: 8839303956
Email: walkietalkiemynews@gmail.com
Office Address: Shop No. 25, Aakash Ganga, Supela, Bhilai, Durg, Chhattisgarh
© Copyright Walkie Talkie News 2025 | All Rights Reserved | Made in India by MediaFlix