
Raipur: डाकघर से बड़ी राहत, अब रात 10 बजे तक होगी स्पीड पोस्ट बुकिंग
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों के लिए डाक विभाग ने बड़ी राहत दी है। अब कार्यरत नागरिकों और आम जनता को स्पीड पोस्ट के लिए दिन में ही भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। रायपुर प्रधान डाकघर (जीपीओ) में अब रात 10 बजे तक स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
प्रवर अधीक्षक डाकघर, रायपुर संभाग हरीश कुमार महावर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे खासकर नौकरीपेशा लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी, जो दिन में डाकघर नहीं पहुंच पाते थे।

रात 10 बजे तक खुलेगा स्पीड पोस्ट काउंटर
डाक विभाग के अनुसार, अब रायपुर जीपीओ में स्पीड पोस्ट सेवा का समय बढ़ाकर रात्रि 10 बजे तक कर दिया गया है। इससे दस्तावेज, जरूरी कागजात और अन्य महत्वपूर्ण डाक सामग्री भेजने वालों को समय की परेशानी नहीं होगी।
रविवार को भी होगा आधार अपडेट
डाक विभाग ने नागरिकों को एक और राहत देते हुए बताया कि आधार अपडेटेशन की सुविधा अब कार्यालयीन दिनों के साथ-साथ हर रविवार को भी रायपुर जीपीओ में उपलब्ध रहेगी। इससे आधार से जुड़े कार्यों के लिए लोगों को छुट्टी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



