
रायगढ़ में अवैध शराब और जुए के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 गिरफ्तार
रायगढ़। जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। चक्रधरनगर, कोतरारोड़, जूटमिल और घरघोड़ा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब बिक्री और जुआ खेलने के मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतरारोड़ में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई
कोतरारोड़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम तारापुर राजापारा मोहल्ला में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी की। मौके पर भुरी बाई निषाद (31 वर्ष) को अपने घर के सामने गली में महुआ शराब बेचते पकड़ा गया। उसके कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब (कीमत करीब 1500 रुपये) जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया।इसी दिन कोतरारोड़ पुलिस को कांटाहरदी निवासी गोपाल प्रसाद जायसवाल (42 वर्ष) के घर में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत करीब 1000 रुपये) जब्त की। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इन कार्रवाइयों में प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल, जय प्रकाश सूर्यवंशी, आरक्षक शुभम तिवारी, संदीप कौशिक, शिवानंद प्रधान और महिला आरक्षक श्यामा सिदार शामिल रहे।

जूटमिल में जुआ खेलते पकड़ा गया आरोपी
जूटमिल पुलिस ने ग्राम गढ़उमरिया तालाब के पास जुआ खेलने की सूचना पर दबिश दी। मौके पर रतराम बंजारे (56 वर्ष) को खुड़खुड़िया गोटी से जुआ खेलते पकड़ा गया। उसके कब्जे से 6 नग खुड़खुड़िया गोटी, जुआ सामग्री और 1130 रुपये नगदी जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6(क) के तहत कार्रवाई की गई। रेड टीम में प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू शामिल थे।

घरघोड़ा में जुआरियों पर नकेल
घरघोड़ा पुलिस ने पतरापाली में जुआ खेलने की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी फरार हो गए, लेकिन ललित राठिया (45 वर्ष) को मौके पर पकड़ा गया। उसके पास से 6 नग प्लास्टिक की खुड़खुड़िया गोटी और 720 रुपये नगदी जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।
चक्रधरनगर में 26 लीटर शराब जब्त
चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम नटवरपुर में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का यह अभियान अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार जारी है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V