
Raigarh में दो होलसेल मेडिकल दुकानों में चोरी
शटर तोड़कर चोर ले गए डेढ़ लाख रुपये
रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी गंज इलाके में स्थित दो होलसेल मेडिकल दुकानों में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बीती रात 3 से 4 चोरों ने प्रगति इंटरप्राइजेस और प्राची मेडिकोज का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दोनों दुकानों के गल्ले में रखी लगभग डेढ़ लाख रुपये की नकदी पार कर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना एसपी ऑफिस से महज 100 मीटर दूर अंजाम दी गई।

कैसे हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, रविवार रात दुकान बंद कर प्रगति इंटरप्राइजेस के संचालक सांवरिया गोयल और प्राची मेडिकोज के संचालक बसंत अग्रवाल घर चले गए थे। सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा हुआ है। अंदर जाकर जांच की तो पता चला कि गल्ले में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये गायब हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि चोरी में शामिल आरोपियों की पहचान की जा सके।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



