
छत्तीसगढ़ में पदोन्नत प्राचार्यों की पोस्टिंग शुरू, 17 से शुरू होगी काउंसिलिंग
रायपुर। छह माह से पदस्थापना का इंतजार कर रहे ई संवर्ग के पदोन्नत प्राचार्यों के लिए खुशखबरी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों की पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने 17 से 21 नवंबर तक राजधानी रायपुर स्थित शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकरनगर में काउंसिलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है।
1,000 पदोन्नत प्राचार्य होंगे शामिल
इस काउंसिलिंग में कुल 1,000 पदोन्नत प्राचार्य शामिल होंगे। प्रतिदिन 250 प्राचार्यों की काउंसिलिंग दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

17 नवंबर से शुरू होगी काउंसिलिंग
कार्यक्रम के अनुसार, 17 नवंबर को क्रमांक 1 से 250 तक, 18 नवंबर को 251 से 500 तक, 19 नवंबर को 501 से 750 तक, 20 नवंबर को 751 से 1000 तक की काउंसिलिंग होगी। वहीं, 21 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक अनुपस्थित प्राचार्यों की काउंसिलिंग रखी गई है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



