
NRVS प्लांट हादसा: इलाज के दौरान मजदूर की मौत, सुपरवाइजर पर FIR दर्ज
रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित NRVS प्लांट में हुए फर्नेस ब्लास्ट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे मजदूर की इलाज के दौरान मौत के बाद प्लांट के सुपरवाइजर राहुल पंडित के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। जांच में सामने आया है कि मजदूर से बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कराया जा रहा था।
फर्नेस ब्लास्ट में झुलसा था मजदूर
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी रामनयन यादव (41) तराईमाल स्थित NRVS प्लांट में क्रेन ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत थे। 24 अक्टूबर 2025 को प्लांट में फर्नेस में लोहे को गलाने के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे निकली गर्म भाप की चपेट में आकर रामनयन यादव गंभीर रूप से झुलस गए।

इलाज के दौरान हुई मौत
हादसे के बाद मजदूर को पहले फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान रामनयन यादव ने दम तोड़ दिया।
जांच में लापरवाही उजागर
मजदूर की मौत के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। सहकर्मियों से पूछताछ में सामने आया कि सुपरवाइजर राहुल पंडित की निगरानी में काम हो रहा था और मजदूर को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे। इसके बाद पुलिस ने सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



