
त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर भीषण आग, पार्किंग में खड़ी 200 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक
त्रिशूर। केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पास बनी टू-व्हीलर पार्किंग में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि 200 से अधिक बाइक और स्कूटी जलकर पूरी तरह खाक हो गईं।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6:45 बजे आग लगने की सूचना मिली। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी पार्किंग को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस पार्किंग में रोजाना 500 से ज्यादा दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं।
फ्यूल की वजह से भड़की आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खड़ी गाड़ियों में मौजूद पेट्रोल और फ्यूल टैंक के कारण आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे कुछ ही मिनटों में भारी नुकसान हो गया। धुएं का गुबार स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में फैल गया, जिससे यात्रियों और रेलवे स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आधे घंटे में पाया गया काबू
सूचना मिलते ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं। कई दमकल गाड़ियों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक सैकड़ों वाहन जलकर नष्ट हो चुके थे।

वाहन मालिकों में मायूसी
घटना की जानकारी मिलते ही वाहन मालिक मौके पर पहुंचे, लेकिन अपनी बाइक-स्कूटी को राख में तब्दील देखकर मायूस नजर आए। कई गाड़ियां पूरी तरह जल गईं, जबकि कुछ को आंशिक नुकसान हुआ है। नष्ट हुई गाड़ियों की सटीक संख्या का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट, फ्यूल लीक या किसी अन्य तकनीकी कारण की आशंका जताई जा रही है। रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मामले की विस्तृत जांच में जुट गए हैं।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



