
कुम्हारी पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार
दुर्ग, 26 मई 2025 — थाना कुम्हारी क्षेत्र में रविवार की रात हुई एक जानलेवा हमले की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुनील सेन उर्फ अण्डा (उम्र 18 वर्ष, निवासी 320 कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 08, कुम्हारी) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अमित साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25 मई को वह अपने दोस्त मालिक राम साहू और मोहल्ले के अमर साहू उर्फ रेमटा के साथ साप्ताहिक बाजार, कुम्हारी में गुपचुप खाने गया था। रात करीब 8:30 बजे आरोपी सुनील वहां पहुंचा और अमर साहू को “रेमटा” कहकर संबोधित करने लगा। इस पर आपत्ति जताने पर आरोपी ने पहले गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और फिर हाथ-मुक्कों से हमला किया।
इसके बाद आरोपी अपने सैलून दुकान से एक कैची लेकर आया और प्रार्थी अमित साहू के पेट में तथा मालिक राम साहू के बाएं हाथ में प्राणघातक चोटें पहुंचाईं। घटना के तुरंत बाद कुम्हारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे 26 मई को दोपहर 1 बजे गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक जे. आर. कुर्रे, आरक्षक पंकज पटेल (क्र. 777), लेखराज निषाद (क्र. 444) और कविंद साहू (क्र. 283) की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 89/2025, धारा 296, 351(3), 109 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇👇
https://chat.whatsapp.com/IJrppjHVVwT5Q6vKhLAfuT



