
खरोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.256 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
रायपुर जिले के थाना खरोरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा परिवहन में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 05 जनवरी 2026 को मुखबिर से मिली विश्वसनीय सूचना के आधार पर की गई।
उड़ीसा से रायपुर लाया जा रहा था गांजा
सूचना के अनुसार, ग्राम तुलसी (डहरिया) निवासी राकेश सिंह ठाकुर उड़ीसा के गांजा तस्कर के साथ बिना नंबर की नीले रंग की जूपिटर मोटरसाइकिल से कोसरंगी रोड होते हुए घिवरा पुलिया की ओर आ रहा था। पुलिस टीम ने घिवरा नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को रोककर तलाशी ली।

तलाशी में गांजा बरामद
तलाशी के दौरान आरोपी राकेश सिंह ठाकुर के वाहन की डिक्की से तथा आरोपी पिंटू सतनामी के हाथ में रखे प्लास्टिक झोले से खाकी रंग के टेप में लिपटा मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपी गांजा रखने व परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
4.256 किलोग्राम गांजा जब्त
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 4.256 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 85,120 रुपये बताई गई है। इसके साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की जूपिटर मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 80,000 रुपये) को भी जब्त किया गया। कुल जब्ती की कीमत लगभग 1,65,120 रुपये आंकी गई है।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामले में थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 14/26 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर उनके परिजनों को सूचना दी गई तथा उन्हें न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



