
कवर्धा में KCC लोन घोटाला: 16.50 Lakh की ठगी, पुलिस ने दो को दबोचा
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Loan) से जुड़ा है, जिसमें आरोपियों ने 16.50 लाख रुपए का लोन फर्जी तरीके से स्वीकृत कर ठगी की।

कैसे हुआ खुलासा?
ग्राम बुचीपारा (थाना पंडरिया) निवासी गणेश राम धुर्वे ने 24 फरवरी 2025 को थाना कुकदुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि जुलाई 2024 में नेतराम डहरिया नामक व्यक्ति ने खुद को बैंक का लोन एजेंट बताकर उसकी कृषि भूमि के दस्तावेज और हस्ताक्षर ले लिए।
इसके बाद नेतराम ने बैंक कर्मचारी गिरीश कुमार वर्मा के साथ मिलकर गणेश राम के नाम पर 16.50 लाख रुपए का केसीसी लोन स्वीकृत कराया। लोन की पूरी राशि को आरोपियों ने प्रार्थी के खाते से एटीएम और ऑनलाइन माध्यम से खुद निकाल लिया।

पुलिस जांच में सामने आए तथ्य
मामले की रिपोर्ट पर थाना कुकदुर में धारा 318(4), 3(5) बीएनएस 2023 व धारा 66(सी) आईटी एक्ट 2000 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान—
एक्सिस बैंक शाखा कवर्धा से प्रार्थी के लोन खाता और सेविंग खाता से संबंधित दस्तावेज व ट्रांजेक्शन डिटेल जब्त की गई।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा चंदनीडीह रायपुर से आरोपी गिरीश कुमार वर्मा के खाते की जानकारी और ट्रांजेक्शन डिटेल भी जुटाई गई।

आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक आशीष कंसारी ने बताया कि विवेचना में आरोपियों की संलिप्तता पुख्ता होने पर गिरीश कुमार वर्मा (निवासी कुहारी, जिला दुर्ग) और नेतराम डहरिया (निवासी इंदौरी, जिला कबीरधाम) को 15 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



