
कांकेर मेला से लौटते युवक की बस से भिड़ंत, इलाज के दौरान मौत
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। कांकेर मेला देखकर लौट रहे युवक की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अचानक रुकी बस से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल युवक को रायपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अचानक रुकी बस से टकराई बाइक
घटना माकड़ी क्षेत्र में नए माकड़ी ढाबा के पास की है। जानकारी के अनुसार मनीष ट्रेवल्स की बस (CG 07 CJ 7810) सड़क पर अचानक रुक गई। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल चला रहा युवक बस को संभाल नहीं पाया और जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में पैर टूटे, सिर में आई गंभीर चोट
भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक के पैर टूट गए और सिर में गंभीर चोटें आईं। बस में सवार यात्रियों ने तत्काल घटना की सूचना दी, जिसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।
पहले जिला अस्पताल, फिर रायपुर रेफर
घायल युवक को पहले कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए रायपुर हायर सेंटर रेफर किया गया। रायपुर में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान
मृतक की पहचान तेलगरा निवासी 19 वर्षीय विमल साहू के रूप में हुई है। बताया गया कि विमल अपने चाचा के यहां कांकेर मेला देखने आया था और देर रात अपने दोस्त की बाइक (CG 04 LE 1116) से घर लौट रहा था।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



