
Kanker में तालाब में डूबे दो मासूम भाई
कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के उड़कुड़ा गांव में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 6 साल के दो चचेरे भाई—लोमेश जुर्री और आयुष जुर्री—की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों दूसरी कक्षा में पढ़ते थे और अक्सर साथ खेलने जाया करते थे।

खेलते-खेलते पहुंचे तालाब के पास
रविवार दोपहर करीब 2 बजे तीन बच्चे खेलते हुए गांव के तालाब के पास पहुंच गए। इनमें से एक बच्चा किनारे खड़ा रहा, जबकि लोमेश और आयुष पानी में उतरकर खेलने लगे। खेलते-खेलते दोनों धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए।

गहरे पानी में जाने से डूबे दोनों मासूम
जब काफी देर तक दोनों बाहर नहीं निकले, तो किनारे खड़े बच्चे ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
गांव में छाया मातम
हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



