
Janjgir-Champa : तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में युवक की मौत
जांजगीर-चांपा जिले में हाथनेवरा NH-49 पर देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य युवक मामूली रूप से घायल हुए हैं। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।

बाइक ट्रैक्टर से टकराई, सड़क पर गिरते ही ट्रेलर ने कुचला
जानकारी के अनुसार, बलदेव गोड (24) अपने दोस्त योगेश कुमार साहू और हेमचरण पटेल के साथ अकलतरा में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने के बाद वापस घर लौट रहा था। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे, जिसे योगेश चला रहा था। उनके कुछ दोस्त स्कॉर्पियो में साथ आ रहे थे। हाथनेवरा NH-49 के पास सड़क किनारे लापरवाही से खड़े एक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बलदेव गोड को कुचल दिया और चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया, ट्रेलर चालक की तलाश
हादसे की सूचना पर चांपा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और अज्ञात ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बलदेव का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेज दिया गया है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



