
Janjgir-Champa: देवरी पिकनिक स्पॉट हादसा, तीन दिन बाद युवती का शव बरामद,
जांजगीर-चाम्पा। जिले में देवरी गांव स्थित हसदेव नदी में शनिवार को पिकनिक मनाने आए तीन युवक और दो युवतियां नदी के तेज बहाव में बह गई थीं। इस दौरान आसपास मौजुद ग्रामीणों ने एक युवक और एक युवती को बचा लिया था। घटना के बाद दो युवकों के शव बरामद किए जा चुके थे। जबकि, आज इनमें से एक युवती का शव बरामद किया गया है।
पीएससी कोचिंग कर रहे थे सभी
बता दें कि, यह घटना 4 सितंबर की शाम की है, जब बिलासपुर में पीएससी कोचिंग कर रहे तीन युवक लक्ष्मी शंकर, अंकुर कुशवाहा, आशीष भोई और दो युवतियां मोनिका सिन्हा, स्वर्णरेखा- देवरी पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए थे। शाम लगभग 6 बजे पांचों लोग हसदेव नदी में नहाने उतरे। हल्का अंधेरा और तेज बहाव के कारण युवकों और युवतियों को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं हो सका। वे धीरे-धीरे गहरे पानी की ओर बढ़ गए और नदी की तेज धारा में बहने लगे। इस दौरान आसपास मैजुद स्थानीय लोगों ने जब डूबते हुए युवकों और युवतियों को देखा, तो तुरंत पानी में छलांग लगाकर उनकी मदद की। इस दौरान मोनिका सिन्हा और लक्ष्मी शंकर को बचाया जा सका, जबकि अंकुर कुशवाहा, स्वर्णरेखा और आशीष भोई तेज बहाव में बह गए।
देवरी से 15 किलोमीटर दूर मिले शव

घटना के दूसरे दिन स्थानीय लोग, कोटवार, मछुआरे, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें ड्रोन कैमरों की मदद से बचाव और खोज अभियान में जुट गई। इस दौरान घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर कुदरी बैराज से पहले अंकुर कुशवाहा का शव नगर सैनिक और कुदरी गांव के ग्रामीणों ने बरामद किया। वहीं इसके बाद आशीष भोई का शव भी नदी किनारे झाड़ियों में मिला। जबकि, बीते 4 दिन से स्वर्णरेखा की तलाश जारी थी, उसका शव आज देवरी से कई किलोमीटर दूर देवरहा गांव के पास झाड़ियों में फंसा मिला।



