
इंदौर में जहरीला पानी बना मौत की वजह, 17 की जान गई, सैकड़ों बीमार
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से फैल रही बीमारी ने गंभीर रूप ले लिया है। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग बीमार पड़ चुके हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
रिटायर्ड पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत
मृतकों में 69 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा भी शामिल हैं। वे मूल रूप से शिव विहार कॉलोनी, धार के निवासी थे और रिटायर्ड पुलिसकर्मी थे। बेटे से मिलने इंदौर आए थे।
1 जनवरी को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में किडनी खराब होने की पुष्टि हुई, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अस्पतालों में भर्ती मरीजों की स्थिति
बॉम्बे हॉस्पिटल में 11 मरीज आईसीयू में भर्ती थे, जिनमें से 4 की हालत में सुधार के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल 7 मरीज आईसीयू में इलाजरत हैं।
अब तक कुल 398 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं, जिनमें से 256 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। विभिन्न अस्पतालों में 142 मरीजों का इलाज जारी है।
महामारी नहीं, लेकिन एपिडेमिक की स्थिति
एम्स भोपाल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. केतन मेहरा ने स्पष्ट किया कि यह स्थिति पैंडेमिक नहीं है।
उन्होंने बताया कि जब बीमारी सीमित क्षेत्र में फैलती है, तो उसे एपिडेमिक (महामारी) कहा जाता है। कोविड-19 पैंडेमिक का उदाहरण है, जो कई देशों तक फैला था। भागीरथपुरा में फैली बीमारी को एपिडेमिक माना जा रहा है।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें कर रहीं जांच
रविवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई।
भागीरथपुरा क्षेत्र में कोलकाता, दिल्ली और भोपाल से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें जांच में जुटी हैं। कोलकाता से आए वैज्ञानिक डॉ. प्रमित घोष और डॉ. गौतम चौधरी पानी के रैंडम सैंपल लेकर वैज्ञानिक जांच करेंगे।

पाइपलाइन मरम्मत और पानी के सैंपल की जांच
प्रभावित इलाके में पाइपलाइन की मरम्मत का काम तेज़ी से जारी है। बोरिंग में लीकेज की भी जांच की जा रही है।
स्थानीय निवासी ललित ने बताया कि फिलहाल पीने का पानी टैंकरों के माध्यम से सप्लाई किया जा रहा है। साफ पानी की मांग को देखते हुए गलियों में बिसलरी पानी की गाड़ियां भी भेजी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्त कार्रवाई
महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहर की सभी जल लाइनों का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं।
जहां से भी शिकायत मिलेगी, वहां 48 घंटे के भीतर मरम्मत कराई जाएगी। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



