
दुर्ग में पीएससी टॉपरों का सम्मान: एसएसपी विजय अग्रवाल ने दी सफलता के टिप्स, पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर किया सम्मानित
दुर्ग। 23 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (PSC) द्वारा चयनित दुर्ग जिले के अभ्यर्थियों का आज पुलिस कंट्रोल रूम में सम्मान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं ।

तीन अभ्यर्थियों ने हासिल किया टॉप रैंक
जिले से इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन अभ्यर्थियों ने टॉप रैंक हासिल की है। देवेश साहू ने प्रथम रैंक, स्वप्निल वर्मा ने द्वितीय रैंक और यशवंत देवांगन ने तृतीय रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयन पाया है। इसके साथ ही राजेश साहू डीएसपी, कनक प्रभा सिंह सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग, खुशबू जानी लेखा अधिकारी, भूपेंद्र जंघेल वाणिज्य कर निरीक्षक, तथा प्रवीण, मिथिलेश नेताम और आनंद स्वर्णकार आबकारी उप निरीक्षक पद पर चयनित हुए हैं।
पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित
एसएसपी विजय अग्रवाल ने सभी सफल अभ्यर्थियों को अपने अनुभव साझा करते हुए फील्ड में कार्य के दौरान जनसेवा को प्राथमिकता देने की सलाह दी। चयनित अभ्यर्थियों को पुष्पगुच्छ और दुर्ग पुलिस का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

ये अधिकारी कार्यक्रम में थे उपस्थित
कार्यक्रम में एएसपी सुखनंदन राठौर, एएसपी अभिषेक झा, एएसपी पद्मश्री तंवर, एसडीओपी अनूप लकड़ा, अलेक्जेंडर किरो, डीएसपी आकर्षी कश्यप, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



