
रायपुर में सरकारी गाड़ी का कहर: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, ग्रामीण समेत तीन की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरकारी गाड़ी की लापरवाही से बड़ा हादसा सामने आया है। धरसींवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर अंबिकापुर–सरगुजा डीएफओ की सरकारी स्कार्पियो की टक्कर से एक ग्रामीण और दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ग्रामीण की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।

यह दर्दनाक हादसा 22 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे चरौदा के मोंदही ओवरब्रिज के पास हुआ। हादसे में शामिल सरकारी स्कार्पियो पर CG 02 AU 0470 नंबर अंकित है, जो सरगुजा डीएफओ के नाम पर पंजीकृत बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मनहरण वर्मा (45 वर्ष) निवासी सिलतरा के रूप में हुई है। वे अपनी पत्नी रेखा वर्मा के साथ बाइक से ग्राम किरना रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे। उसी दौरान कुछ ग्रामीण भैंसों को हाईवे पार करा रहे थे।
मौके पर मौत, महिला की हालत नाजुक
भैंसों को सड़क पर देखकर मनहरण वर्मा ने बाइक की रफ्तार कम कर ब्रेक लगाया, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार काली स्कार्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भी स्कार्पियो नहीं रुकी और आगे बढ़ते हुए दो भैंसों को भी रौंद दिया। हादसे में मनहरण वर्मा और दोनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पत्नी रेखा वर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने सरकारी स्कार्पियो को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग सरकारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सवाल उठा रहे हैं।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le



