
Gariyaband में ‘ऑपरेशन निश्चय’ की बड़ी सफलता
29.5 किलो अवैध गांजा जब्त, 9 तस्कर गिरफ्तार
गरियाबंद। अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे रेंज स्तरीय ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत गरियाबंद पुलिस को सप्ताहभर के भीतर एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29.5 किलो अवैध गांजा, नगदी, वाहन और मोबाइल समेत कुल 19.91 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। इस मामले में विधि से संघर्षरत एक बालक सहित 9 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
सप्ताह में पांचवीं बड़ी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक यह एक सप्ताह में की गई पांचवीं बड़ी कार्यवाही है। अब तक कुल 89 किलो अवैध गांजा बरामद किया जा चुका है और 17 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। लगातार हो रही तगड़ी कार्रवाई ने तस्करों में हड़कंप मचा दिया है।

आईजी अमरेष मिश्रा के निर्देशन में अभियान जारी
इस ऑपरेशन को रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेष मिश्रा के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों को अवैध गांजा, हीरा तथा वन्यजीव तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने और ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के परिणामस्वरूप पुलिस लगातार सफलताएं दर्ज कर रही है।
क्या-क्या जब्त हुआ?
- 29.5 किलो अवैध गांजा
- नकद राशि
- वाहन
- मोबाइल फोन
कुल मूल्य — 19.91 लाख रुपए
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



