
एयरपोर्ट पर दबोचा गया दुर्ग-सुपेला रेप केस का आरोपी
भिलाई। दुर्ग-सुपेला दुष्कर्म और धमकी के बहुचर्चित मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद आरिफ हुसैन को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विदेश में छिपा हुआ था और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था। दुबई से भारत लौटते ही कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे धर दबोचा।

विदेश भागकर बचने की कोशिश नाकाम
जानकारी के मुताबिक, आरोपी 2 जनवरी 2026 को दुबई से कोलकाता पहुंचा था। एयरपोर्ट पर सिस्टम में जारी LOC का अलर्ट मिलते ही इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सुपेला थाना पुलिस ने बैरकपुर CJM कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को भिलाई लाया।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने 15 अक्टूबर 2022 को थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब पीड़िता ने शादी की बात दोहराई, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मानसिक रूप से परेशान पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी।
जांच से बचने विदेश भागा था आरोपी
एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी भिलाई छोड़कर विदेश भाग गया था। विवेचना के दौरान सामने आया कि वह दुबई में रहकर काम कर रहा है और वहीं से संपर्क तोड़ चुका था। इसके बाद न्यायालय की अनुमति से उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कराया गया था।

अब गहन पूछताछ जारी
पुलिस आरोपी से यह पता लगाने में जुटी है कि विदेश में उसे किन लोगों ने शरण दी और इस दौरान उसने कोई अन्य अपराध तो नहीं किया। मोबाइल और डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



