
Durg में SIRके दौरान BLO पर हमला
आरोपी गिरफ्तार, कलेक्टर ने अस्पताल में जाकर लिया हालचाल
दुर्ग। 25 नवंबर 2025 को दुर्ग जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई। भिलाई नगर विधानसभा के बूथ क्रमांक 117 में तैनात बीएलओ रूपेश कुमार जोशी पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
हमले में बीएलओ घायल, सिर पर आई चोट
घटना उस समय हुई जब बीएलओ रूपेश जोशी अपने पुनरीक्षण कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान जावेद हुसैन, निवासी उड़िया मोहल्ला खुर्सीपार, ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में बीएलओ के सिर में चोट लगी। घायल बीएलओ ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी।

एसडीएम और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही एसडीएम हितेश पिस्दा और थाना प्रभारी खुर्सीपार आनंद शुक्ला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत आरोपी जावेद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमला करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
अस्पताल में उपचार, सीटी स्कैन में नहीं मिली गंभीर चोट
बीएलओ रूपेश जोशी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके सिर का सीटी स्कैन किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कोई गंभीर या आंतरिक चोट नहीं है, हालांकि प्राथमिक उपचार जारी है।
कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल
घटना की जानकारी मिलने पर दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बीएलओ की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को दिए।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



