
Durg में फोम फैक्ट्री में भीषण आग, तीन घंटे बाद काबू
कुम्हारी थाना क्षेत्र के मुरमुंदा इलाके में देर रात फैली अफरा-तफरी
दुर्ग। कुम्हारी थाना क्षेत्र के मुरमुंदा इलाके में रविवार देर रात एक फोम मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। अचानक भड़की आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलने लगा।
पुलिस व दमकल की छह टीम मौके पर पहुंची
स्थानीय लोगों ने आग देख तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस और 6 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। इलाके में मौजूद लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई। फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी लेते रहे।

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
दमकल कर्मियों ने लगातार पानी और फोम की बौछारों के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक फैक्ट्री में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। प्राथमिक रूप से आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



