
Jagdalpur : छत्तीसगढ़ के मुन्नाभाई MBBS का पर्दाफाश, 15 साल में करोड़ों की ठगी
नकली अधिकारी बनकर करते थे ठगी
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित स्व. बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी खुद को बड़े अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठते थे। हाल ही में उन्होंने एक युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख रुपए वसूल लिए थे। यह मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

आरोपियों की पहचान और आपराधिक इतिहास
पकड़े गए आरोपियों की पहचान चंद्रशेखर सेन उर्फ चंदन सेन (40) निवासी गरियाबंद और निखिल राज सिंह (37) निवासी झांसी (UP) के रूप में हुई है।
•चंद्रशेखर सेन पर अलग-अलग 8 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
•निखिल राज सिंह गुरुग्राम में करीब 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है।

ऐशो-आराम के लिए बना रखा था ठगी का रास्ता
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी मेडिकल छात्र होते हुए भी ऐशो-आराम भरी जिंदगी जीने के लिए ठगी का सहारा लेते थे। वे खुद को पुलिस या किसी सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को धमकाते और रकम वसूलते थे।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
गरियाबंद पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में कई पुराने ठगी के मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उन्होंने और किन-किन लोगों को इसी तरीके से निशाना बनाया।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇



