
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: बीड़ी मांगने पर हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने 3 हत्यारों को पकड़ा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से लगे अभनपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. ग्राम आमनेर में केवल बीड़ी मांगने पर विवाद इतना बढ़ गया कि तीन लोगों ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. बीते दिन मृतक का शव नहर के पास मिला जिसके हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पूरा मामला
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात वे अभनपुर शराब दुकान के पास शराब पी रहे थे. उसी दौरान पास में बैठे सोनू पाल ने उनसे बीड़ी मांगी. बीड़ी न देने पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद तीनों ने सोनू को “नशा कराने” के बहाने अपने साथ बाइक से आमनेर नाले के पास ले गए. वहां सोनू के साथ मारपीट की गई और एक आरोपी ने हाथ में पहने कड़ा और पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नाले में फेंककर तीनों मौके से फरार हो गए.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- सुमित बांदे पिता मुरलीधर बांदे (26 वर्ष), निवासी ग्राम आमनेर, थाना अभनपुर.
- अजय रात्रे पिता परमेश्वर रात्रे (24 वर्ष), निवासी ग्राम आमनेर, थाना अभनपुर.
- गुलशन गायकवाड़ पिता जग्गू गायकवाड़ (26 वर्ष), निवासी हाटकेश्वर, जिला धमतरी (वर्तमान में ग्राम आमनेर में निवासरत).
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



