
बिरयानी सेंटर के बाहर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, 6 से अधिक बदमाश शामिल
अंबिकापुर। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और सोमवार की रात एक बार फिर खरसिया चौक में ऐसी ही वारदात घटित हुई। जमजम बिरयानी सेंटर के बाहर 6 से अधिक बदमाशों ने बिरयानी लेने आए युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बिरयानी लेने आया था युवक, दुकान के बाहर बदमाशों ने घेरा
जानकारी के अनुसार दर्रीपारा निवासी आदर्श साहू (27) सोमवार रात करीब 9:30 बजे जमजम बिरयानी सेंटर बिरयानी लेने पहुंचा था। तभी अचानक 6 से अधिक अज्ञात युवक वहां पहुंचे और आदर्श को दुकान के बाहर ही पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले उसके साथ जमकर मारपीट की।

सिर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, सड़क पर गिरा घायल युवक
मारपीट के दौरान एक हमलावर ने चाकू निकालकर आदर्श के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। वारदात इतनी तेज थी कि युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा, इसके बाद भी बदमाश उसे मारते रहे। मौके पर मौजूद लोग जब तक उसे बचाने पहुंचे, हमलावर वहां से फरार हो चुके थे।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस ने शुरू की तलाश
घटना की पूरी फुटेज बिरयानी सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि फुटेज में दिख रहे सभी युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



