
Bilaspur में जमीन सौदे के नाम पर 64 लाख की ठगी,कांग्रेस नेता सहित तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
बिलासपुर। जमीन बेचने का झांसा देकर एक बिल्डर से 64 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। मामला सामने आने के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बिल्डर ने दर्ज कराई शिकायत
सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई एसआर साहू ने बताया कि गोंड़पारा निवासी पंकज भोजवानी पिता मोहन भोजवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पंकज भोजवानी पीएम कंस्ट्रक्शन के भागीदार हैं और जमीन खरीदकर मकान निर्माण का कार्य करते हैं।

जमीन दिलाने के नाम पर हुआ सौदा
शिकायत के अनुसार वर्ष 2023 में कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के माध्यम से लालखदान निवासी नागेन्द्र राय से संपर्क हुआ। इस दौरान जमीन बेचने की बात कही गई और सौदे के तहत अलग-अलग किश्तों में कुल 64 लाख रुपए ले लिए गए।
रजिस्ट्री नहीं होने पर हुआ खुलासा
राशि लेने के बाद जब लंबे समय तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई, तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। आरोपियों से संपर्क करने पर टालमटोल शुरू हो गई और बाद में वे फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले, नागेन्द्र राय समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



