
Bihar: अंगीठी की आग बनी काल, दम घुटने से महिला समेत दो मासूमों की मौत
गया। बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार को भारी पड़ गया। रात के दौरान दम घुटने से एक महिला और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
वजीरगंज थाना क्षेत्र की घटना
पुलिस के अनुसार, यह घटना वजीरगंज थाना अंतर्गत कुर्किहार गांव की है। यहां एक ही कमरे में सो रहे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने दरवाजा नहीं खुलते देखा तो अनहोनी की आशंका हुई।

ठंड से बचने के लिए जलाई थी अंगीठी
बताया जा रहा है कि गांगो मांझी की पत्नी मीना देवी (60) ने ठंड से बचने के लिए मंगलवार रात घर के एक कमरे में अंगीठी जलाई थी। इसी कमरे में उनके साथ नाती सुजीत कुमार (3) और नातिन अंशु कुमारी (5) भी सो रहे थे।
धुएं से घुटा दम
रात के दौरान अंगीठी से निकले धुएं के कारण कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे तीनों का दम घुट गया। सुबह होने पर जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई, तब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो तीनों अचेत अवस्था में मिले।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर वजीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दम घुटने से मौत का प्रतीत हो रहा है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



