
दुर्ग पुलिस की बड़ी कामयाबी, ACCU ने खोज निकाले 175 गुम मोबाइल
दुर्ग। जिले में गुम हुए मोबाइल फोनों की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) ने विशेष अभियान चलाया और बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने जिले व आसपास के क्षेत्रों से 175 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है।

कई जिलों के गुम मोबाइल बरामद
एसएसपी के निर्देश के तहत दुर्ग जिले के विभिन्न थाना प्रभारी, ACCU तथा साइबर टीम को गुमशुदा मोबाइलों की खोज में लगाया गया था। वर्ष 2024-2025 में दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्टों एवं शिकायतों के आधार पर यह अभियान संचालित किया गया। टीम ने मेहनत और तकनीकी विश्लेषण के जरिए दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर क्षेत्रों से मोबाइल खोजकर बरामद किए। अब इन बरामद मोबाइलों का वितरण संबंधित मालिकों को किया जा रहा है।

ऐसे कर सकते है अपना गुम फोन प्राप्त
दुर्ग पुलिस प्रशासन ने बताया कि बरामद मोबाइलों की IMEI नंबरों की सूची दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट (Facebook, Instagram, Twitter) पर अपलोड की जाएगी। मोबाइल मालिक IMEI मिलान कर ACCU कार्यालय, सेक्टर-3 पहुंचकर अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं। अभियान में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



