
छत्तीसगढ़ खेल जगत को बड़ा झटका, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर DSP रुस्तम सारंग ने लिया संन्यास
रायपुर। छत्तीसगढ़ के खेल जगत से एक भावुक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर और डीएसपी रुस्तम सारंग ने खेल गतिविधियों और प्रशिक्षण से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी, जिसमें खेल व्यवस्था से उपेक्षा का दर्द साफ झलकता है।

रुस्तम सारंग ने अपने संदेश में लिखा कि वे आज से खेल प्रशिक्षण और सभी खेल गतिविधियों से स्वयं को अलग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से उन्हें यह महसूस हो रहा है कि उनके 24 वर्षों के खेल अनुभव की अब न तो राज्य को और न ही समाज को जरूरत है, इसी कारण उन्होंने यह कठिन फैसला लिया है।
उपेक्षा से आहत होकर लिया फैसला
अपने पोस्ट में डीएसपी रुस्तम सारंग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में वे किसी भी प्रकार के खेल प्रशिक्षण, खिलाड़ियों या खेल गतिविधियों से जुड़े नहीं रहेंगे। उन्होंने अंत में “जय जोहार” लिखकर अपने भाव व्यक्त किए। गौरतलब है कि रुस्तम सारंग को छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित खेल सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
- वर्ष 2006-07 में शहीद कौशल यादव खेल पुरस्कार
- वर्ष 2007-08 में शहीद राजीव पाण्डेय खेल पुरस्कार
- वर्ष 2009-10 में गुंडाधुर सम्मान

रुस्तम सारंग की प्रमुख उपलब्धियां
- 2006 – जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप: गोल्ड
- 2006 – सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप: ब्रॉन्ज
- 2006 – नेशनल गेम्स, गुवाहाटी: सिल्वर
- 2007 – ऑल इंडिया पुलिस गेम्स: गोल्ड
- 2009 – कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, मलेशिया: गोल्ड
- 2011 – वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप: गोल्ड (ओलंपिक क्वालिफायर)
- 2014 – वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप: गोल्ड (ओलंपिक क्वालिफायर)
- 2015 – केरल नेशनल गेम्स: गोल्ड
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



