
बलौदाबाजार Collector Deepak Soni को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी, स्वास्थ्य मंत्रालय में बने डायरेक्टर
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशासनिक महकमे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बलौदाबाजार–भाटापारा जिले के कलेक्टर दीपक सोनी को केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने दी प्रतिनियुक्ति की सहमति
2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक सोनी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर राज्य सरकार पहले ही सहमति दे चुकी थी। इसके बाद अब केंद्र सरकार ने उनकी पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया है।

5 साल या अगले आदेश तक रहेगी तैनाती
आदेश के अनुसार, दीपक सोनी की यह नियुक्ति पांच वर्षों या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। उन्हें अपने वर्तमान पद से रिलीव होकर तीन सप्ताह के भीतर दिल्ली में ज्वाइन करना होगा।
दंतेवाड़ा के कलेक्टर भी रह चुके हैं
दीपक सोनी इससे पहले दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वे बलौदाबाजार–भाटापारा जिले की कमान संभाल रहे थे।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



