
EOW की बड़ी कार्रवाई, शराब घोटाला केस में Saumya Chaurasia अरेस्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व सीएमओ उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उन्हें 16 जनवरी तक 2 दिन की रिमांड पर EOW को सौंप दिया है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जाएगी।
EOW ने सौम्या चौरसिया के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कराया था। इससे पहले गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए सौम्या ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन 15 जनवरी को हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद आज EOW ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की।

क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला?
जांच एजेंसियों के मुताबिक यह घोटाला 2019 से 2022 के बीच का है, जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी। ED और EOW के अनुसार घोटाले की रकम ₹2800 से ₹3200 करोड़ के बीच आंकी जा रही है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



