
124 क्विंटल धान गायब: धान खरीदी केंद्र में बड़ा घोटाला, प्रभारी पर FIR दर्ज
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था की पोल खोलने वाला बड़ा मामला सामने आया है। उपार्जन केंद्र मनोहरा से 124 क्विंटल से अधिक धान गायब मिलने पर प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेते हुए धान खरीदी प्रभारी ऋषि कुमार शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।
भौतिक सत्यापन में खुला घोटाले का राज
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर 5 जनवरी को उपार्जन केंद्र मनोहरा का भौतिक सत्यापन किया गया था। जांच में
- 124.80 क्विंटल (313 कट्टा) धान की कमी
- अनुमानित कीमत 2 लाख 95 हजार 651 रुपये
पाई गई। सत्यापन रिपोर्ट सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया।

अमानत में खयानत का मामला, थाना हथबंद में FIR
जांच में सामने आया कि धान खरीदी प्रभारी ने छलपूर्वक शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। इसके बाद उपायुक्त सहकारिता के निर्देश पर 13 जनवरी 2026 को थाना हथबंद में ऋषि कुमार शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जीरो टॉलरेंस नीति पर प्रशासन सख्त
प्रशासन ने दो टूक कहा है कि धान खरीदी में किसी भी तरह की हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी ।गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में एक राइस मिलर पर FIR दर्ज की जा चुकी है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



