
सूरजपुर में राइस मिल में भीषण आग, बारदाने जलकर खाक
सूरजपुर जिले में रविवार देर रात एक राइस मिल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि राइस मिल के दो गोदाम इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से एक गोदाम पूरी तरह बारदाने से भरा हुआ था। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देता रहा।
देर रात भड़की आग
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके की है। देर रात अचानक राइस मिल के दो गोदामों में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखा बारदाना धू-धू कर जलने लगा।

मौके पर पहुंचे 5 दमकल वाहन
आग की सूचना मिलते ही सूरजपुर सहित आसपास के जिलों से कुल 5 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू
बारदाना और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग पर काबू पाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। दमकल टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। हालांकि तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
नुकसान का आकलन जारी
आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



