
GPM: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, सगे बड़े भाई ने ही की छोटे भाई की बेरहमी से हत्या
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़): गौरेला थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर से 1 जनवरी की मध्यरात्रि हुई एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज तीन दिनों में सुलझा ली। इस दिल दहला देने वाले मामले में मृतक का सगा बड़ा भाई ही आरोपी निकला। पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी ने अपने छोटे भाई चंद्रभान सिंह उरेती (29 वर्ष) की बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी थी।
घर के सामने मिला शव, संदिग्ध अवस्था में पड़ा था मृतक
घटना वार्ड क्रमांक 10, लमराटोला बरवासन, गौरेला की है। चंद्रभान सिंह उरेती अपने घर के ठीक सामने संदिग्ध हालत में पड़े मिले थे। प्रथम दृष्टया मारपीट के गंभीर निशान शव पर दिखाई दे रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला अंधे कत्ल का लग रहा था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक चंद्रभान और उसके सगे बड़े भाई के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों भाइयों में तनाव था। 31 दिसंबर की रात विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने गुस्से में आकर छोटे भाई पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट इतनी बेरहम थी कि चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई।
मात्र तीन दिनों में पुलिस ने सुलझाया मामला
पुलिस ने तकनीकी सबूतों, गवाहों के बयानों और स्थानीय पूछताछ के आधार पर आरोपी बड़े भाई को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस की इस तेज कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की लहर है।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



