
Raigarh: मिनीमाता चौक पर दिनदहाड़े मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार और दो की तलाश जारी
रायगढ़। थाना जूटमिल क्षेत्र के मिनीमाता चौक पर दिनांक 2 जनवरी 2026 को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता का प्रतीक मानी जा रही है।

ये है मामला
घटना की शुरुआत हुई जब किशन वैष्णव अपने परिचितों के साथ पहाड़ मंदिर के पास पिकनिक मना रहा था। उसी समय राजेन्द्र निषाद ने गाली-गलौज शुरू की। किशन ने इसे रोकने का प्रयास किया, तो राजेन्द्र ने उसे धमकी दी। इसके बाद किशन मिनीमाता चौक पहुँचा, जहां पहले से खड़े राजेन्द्र निषाद, अमन निषाद और बादल निषाद ने उसे घेरकर हाथ-मुक्का और लात-घूंसे से मारपीट की।
पुलिस कार्रवाई
शिकायत के आधार पर थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 02/2026 के तहत धारा 296, 351(3), 115(2) और 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों ने पुलिस की समझाइश के बावजूद उग्र रवैया अपनाया। इसके बाद धारा 170, 126 एवं 135(3) के तहत तीनों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।

पुलिस की भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव, एएसआई भागीरथी चौधरी, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र भगत और कांस्टेबल लखेश्वर पुरसेठ ने मामले में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



