
हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं…जस्टिस Abhay Manohar Sapre का सख्त संदेश, Durg से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत
दुर्ग। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक और जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दुर्ग संभाग में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का भव्य शुभारंभ किया गया। लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री अभय मनोहर सप्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने की।

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए न्यायमूर्ति सप्रे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को यातायात नियमों को अपनी जिम्मेदारी मानकर अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि जैसे कपड़े पहनना अनिवार्य है, उसी तरह वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना भी अनिवार्य होना चाहिए।
बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं, स्कूल-कॉलेज में एंट्री नहीं
न्यायमूर्ति सप्रे ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए कि बिना हेलमेट पेट्रोल न दें और इसे पुण्य कार्य समझकर करें। वहीं स्कूल व कॉलेज प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहनों को परिसर में प्रवेश न दिया जाए, साथ ही ऐसे छात्रों की सूची बनाकर उन्हें समझाइश दी जाए।
दुर्घटना के आंकड़ों पर चिंता
उन्होंने वर्ष 2024 और 2025 की सड़क दुर्घटनाओं, मृतकों और घायलों के आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों वर्षों में स्थिति लगभग समान है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई और वर्ष 2026 को लक्ष्य बनाकर ‘जीरो विजन’ के तहत काम करने के निर्देश दिए।
हेलमेट–सीट बेल्ट नहीं पहनना मौत की बड़ी वजह
न्यायमूर्ति सप्रे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का प्रमुख कारण हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना है। ऐसे में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी चालानी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही वाहनों के बीमा, फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस की नियमित जांच के निर्देश भी दिए गए।
दुर्ग–भिलाई शहर में सड़क सुरक्षा माह शुभारंभ
हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पर दुर्ग–भिलाई शहर में विशाल हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को माननीय न्यायमूर्ति श्री सप्रे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली दुर्ग पटेल चौक से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए यातायात कार्यालय गुरुद्वारा तिराहा में समाप्त हुई।
कल लगेगा ब्लड डोनेशन कैंप
इस रैली में यातायात पुलिस, सामाजिक संस्थाएं और NCC/NSS के करीब 200 कैडेट्स हेलमेट पहनकर शामिल हुए। कल लगेगा ब्लड डोनेशन कैंप कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि 04 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे यातायात मुख्यालय नेहरू नगर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में संभागायुक्त, आईजी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, परिवहन व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



