
सफाई में भारी लापरवाही पर निगम का एक्शन, कचना बीएसयूपी कॉलोनी की एजेंसी का ठेका निरस्त
रायपुर। राजधानी रायपुर में सफाई व्यवस्था में लापरवाही को लेकर नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। जोन-9 के अंतर्गत कचना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में लंबे समय से खराब सफाई व्यवस्था पाए जाने पर निगम ने सफाई एजेंसी का ठेका निरस्त कर दिया है। यह कार्रवाई जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा की अनुशंसा पर की गई।

जोन कमिश्नर ने बताया कि कॉलोनी में बीते एक महीने से सफाई व्यवस्था बदहाल थी। शिकायतें मिलने के बाद अनुबंधित एजेंसी ‘स्वच्छ संकल्प’ की संचालक वीणा सेंद्रे को तीन बार नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन हालात नहीं सुधरे। कॉलोनी में करीब 1500 परिवार निवास करते हैं, जहां घरों से निकलने वाला कचरा और नालियों की सफाई का मलबा महीनों तक नहीं उठाया जा रहा था।
आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण
15 दिसंबर को नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने अधिकारियों के साथ स्वयं कचना बीएसयूपी कॉलोनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में लचर व्यवस्था पाए जाने पर आयुक्त ने एजेंसी का ठेका निरस्त करने और उसकी अमानती राशि राजसात करने के निर्देश दिए।
कर्मचारियों की संख्या में भी गड़बड़ी
जोन कमिश्नर शर्मा ने बताया कि अनुबंध के अनुसार कॉलोनी में 15 सफाई कर्मचारियों की तैनाती होनी थी, लेकिन औचक निरीक्षण में कई बार केवल 5 से 8 कर्मचारी ही ड्यूटी पर पाए गए। इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर आयुक्त को भेजी गई, जिसके बाद ठेका निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

अन्य इलाकों में भी होगी जांच
नगर निगम ने संकेत दिए हैं कि मोवा और सड्डू क्षेत्र की बीएसयूपी कॉलोनियों में भी सफाई व्यवस्था की औचक जांच की जाएगी। सड्डू इलाके में झुग्गी बस्तियों से विस्थापित परिवारों को बीएसयूपी मकानों में बसाया गया है, जहां सफाई को लेकर शिकायतें मिलने लगी हैं।
👉 हमारे WhatsApp channel से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbALQC677qVNwdR5Le3V



